वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी, हिटी। नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अस्सी घाट पर अभियान के लिए पहुंची टीम के सामने ही दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। वहीं मलदहिया फूलमंडी समेत दो दुकानों को नगर निगम ने सील कर दिया। अब फूलमंडी में फूल विक्रेता नगर निगम को किराया देकर कारोबार कर सकेंगे। रक्षा संपदा की 160 एकड़ जमीन में शामिल मलदहिया फूलमंडी की करीब तीन बीघा जमीन निगम ने कब्जा में ले ली है। इससे पहले नगर निगम ने भवन संख्या एस 21/112-के-1 को खारिज करते हुए भवनस्वामी का पीला कार्ड निरस्त कर दिया, इस भवन पर प्रमोद कुमार का नाम अंकित था। नगर निगम प्रशासन के अनुसार फूलमंडी में किसानों और दुकानदारों से विशाल दुबे की ओर से अवैध वसूली की जा रही थी। नगर आयुक्त हिम...