अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। मलखान सिंह जिला अस्पताल में 3.37 लाख रुपये से मंडलीय डेंटल लैब की स्थापना की स्वीकृति दी गई। स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान डीएम संजीव रंजन ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों, एक्स-रे और पैथोलॉजी सेवाओं में कमी पाई गई। वहीं अतरौली, इगलास समेत कई अस्पतालों में संस्थागत प्रसव घटे हैं, जिस पर संबंधित सीएमएस व एमओआईसी से स्पष्टीकरण मांगा गया। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में अप्रैल-जून के बीच 329 लाभार्थियों को लाभ मिला है। जिले में छह सीएचसी पर नवजात शिशु देखभाल इका...