बागपत, सितम्बर 1 -- कलेक्ट्रेट में भारतीय किसान यूनियन (प्रधान) के बैनर तले किसानों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने डीएम को मांग पत्र सौपकर आरोप लगाया कि मलकपुर शुगर मिल पिछले कई वर्षों से गन्ना भुगतान समय पर नहीं कर रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। जिलाध्यक्ष संजीव दांगी ने बताया कि लुहारी व ढिकाना गांव के किसान पिछले 26-27 वर्षों से सीधे मलकपुर मिल के गेट पर गन्ना आपूर्ति करते आ रहे हैं। लेकिन इस बार वे मलकपुर मिल को किसी भी सूरत में गन्ना आपूर्ति नहीं करेंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उन्हें किसी अन्य चीनी मिल जैसे दौराला या खतौली शुगर मिल का केन्द्र आवंटित किया जाए, ताकि समय पर भुगतान मिल सके और गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों को राहत मिले। इस दौरान आजाद, भीम, पवन, राजकुमार, राजवीर, जसवीर, संजीव क...