हाजीपुर, अगस्त 26 -- हाजीपुर। नि.सं. नगर पार्षद अमित कुमार ने डीएम वर्षा सिंह को आवेदन देकर सूचित किया है कि वार्ड नंबर 21 के ताज-बाज पोखर में भारी संख्या में मछलियां मर रही हैं। पोखर में मरी हुई मछलियां उपला रही हैं। मरी मछलियों से निकल रहे दुर्गन्ध से राहगीरों और मोहल्ले वासियों को परेशानियों हो रही है। वार्ड पार्षद ने डीएम से जांच और कार्रवाई की मांग की है। ताकि लोगों के स्वास्थ्य पर इसका कुप्रभाव नहीं पड़े। वहीं हाजीपुर प्रमंडलीय मत्सय जीवी सहयोग समिति के मंत्री गौतम कुमार सहनी ने जिला मत्सय पदाधिकारी को मछलियों के मरने की शिकायत की थी। आरोप है कि इस दिशा में विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...