नई दिल्ली, जून 27 -- मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई शानदार लग्जरी स्पोर्ट्स कार लॉन्च कर दी हैं। ये AMG GT 63 4MATIC+ और इससे भी तेज GT 63 PRO 4MATIC+ हैं। ये दमदार कार रेसिंग टेक्नोलॉजी, हाथ से बनाए गए इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आती हैं। इनकी एक्स-शोरूम कीमत 3 करोड़ रुपए से शुरू होती है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के MD और CEO संतोष अय्यर ने कहा, "ये कारें उन लोगों के लिए बनाई गई हैं जिन्हें स्पीड, स्टाइल और बेहतरीन परफॉर्मेंस पसंद है। ये जर्मन इंजीनियरिंग और रेसिंग स्पिरिट का एक बेहतरीन मिश्रण हैं।" GT 63 4MATIC+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंसये कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 315 किमी/घंटा तक है। इस कार के इंजन को हाथ से बनाया गया है, जो पावरफुल V8 इंजन है। इसका नया 'ड्रि...