ग्रेटर नोएडा, अगस्त 24 -- ग्रेटर नोएडा में अपने ससुराल वालों द्वारा जलाकर मार दी गई निक्की के पिता ने कहा कि उनकी डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थीं। आहत परिवार निक्की और उसकी बहन कंचन की नौ साल की यातना को याद कर सिहर उठा। 2016 में दोनों बहनों की शादी एक ही परिवार में हुई थी। निक्की की विपिन भाटी से और कंचन की रोहित भाटी से। अपनी बेटियों की ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पिता भिखारी सिंह ने कहा कि एनकाउंटर होना चाहिए। यह बाबा (योगी आदित्यनाथ) की सरकार है, उनके घर पर भी बुलडोजर चला देना चाहिए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने आगे कहा कि शादी में उन्होंने एक स्कॉर्पियो मांगी। हमने उन्हें दे दी। फिर उन्होंने एक बुलेट मोटरसाइकिल मांगी, जो हमने दे दी। उनकी मांगें दिन-ब-दिन बढ़ती ...