गौरीगंज, जुलाई 8 -- अमेठी। संवाददाता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने सोमवार को बीएसए कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर सरकार की मर्जर नीति और शिक्षकों की उपेक्षा के खिलाफ आवाज बुलंद की। संघ ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छात्र संख्या के आधार पर विद्यालयों का जबरन मर्जर किया जा रहा है। जिससे न केवल शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र व शिक्षक दोनों परेशानी में पड़ेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि मर्जर के लिए वर्ष 2018-19 की छात्र संख्या को आधार बनाया गया है। जबकि उस समय कोरोना संक्रमण के कारण नामांकन में भारी गिरावट आई थी। ऐसे में उस अवधि के आंकड़ों के आधार पर विद्यालयों को बंद करना पूरी तरह अनुचित है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों पर छात्र संख्या घटने का द...