पीलीभीत, जनवरी 23 -- पीलीभीत। मरौरी विकास खण्ड की ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र से आई जनता से संवाद कर समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण किया। ग्रामीणों ने अपने गाँव में रोड, नाली, खड़ंजा आदि के बारे में अवगत कराया। इस पर ब्लॉक प्रमुख ने कारवाही का आश्वासन दिया। जन संवाद के दौरान ब्लॉक प्रमुख ने हर व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जा रहे है। पेयजल के लिए वाटर प्यूरीफॉयर संयंत्र लगवाए गए है। सड़कें बनवाई गई है। उन्होंने बताया कि गांव गांव भ्रमण कर जनता से बात कर समस्याएं जानने का काम किया जाता है उसके बाद उन समस्याओं के निस्तारण पर जोर रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...