मुजफ्फरपुर, जून 11 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीएचसी में इलाज कराने पहुंचे मरीजों के साथ चिकित्सक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार मामले में अधिवक्ता मनीष कुमार उर्फ विनोद ठाकुर ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री व सिविल सर्जन को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि चिकित्सक का व्यवहार मरीजों के साथ सही नहीं रहता है। इधर, कोठियां निवासी संजय राम ने चिकित्सक के खिलाफ कांटी थाना में आवेदन दिया है। इसमें डॉक्टर पर गाली-गलौज करने व धमकी देने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि रविवार की देर रात इलाज कराने गए मरीजों के साथ चिकित्सक के दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल हुआ था। सीएचसी प्रभारी सुमित संस्कार ने सिविल सर्जन को घटना की जानकारी दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...