लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, संवाददाता। मरीज को ले जाने की झूठी सूचना देकर दबंग युवक ने एंबुलेंस बुलाई और अपने कई साथियों के साथ मिलकर चालक पर रॉड से हमला कर दिया। रॉड व लात-घूसों से एंबुलेंस चालक को मरणासन्न कर हमलावर भाग निकले। पीड़ित ने एक नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हरदोई के कछौना क्षेत्र के गाजीपुर निवासी व हाल पता जानकीपुरम सेक्टर-8 निवासी आयुष सिंह के मुताबिक वह एंबुलेंस चलाते हैं। सोमवार की आधी रात उसके पास अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उसे एंबुलेंस लेकर ट्रामा सेंटर के गेट नंबर 17 पर आने को कहा और बताया कि उसे एक गंभीर मरीज को ट्रामा सेंटर से लोहिया अस्पताल ले जाना है। इस पर चालक एंबुलेंस लेकर पहुंचा। वहां पहुंचा तो मरीज नहीं मिला बल्कि ट्रामा सेंटर के बाहर डिब्बे बेचने वाला शिवम जायसवाल मिला। जैसे ...