सराईकेला, अक्टूबर 8 -- सरायकेला, संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने मंगलवार को सदर अस्पताल, सरायकेला का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर की स्वच्छता, बुनियादी सुविधाओं की स्थिति, चिकित्सकों की उपस्थिति, उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं एवं उपकरणों के उपयोग की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कुछ मरीजों द्वारा यह शिकायत की गई कि रात्रि के समय चिकित्सक उपलब्ध नहीं रहते तथा एम्बुलेंस सेवा समय पर नहीं मिलती है। इससे आपातकालीन स्थिति में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं अस्पताल उपाधीक्षक को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि रात्रिकालीन पाली में चिकित्सकों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करें। साथ ही किसी भी स्थिति में अस्पताल में चिकित्सा सेवा बाधित न हो। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भविष्य में रात्रिकालीन ड्यूटी में...