भागलपुर, सितम्बर 19 -- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माईलपुर से घायल युवक कमलाकुंड निवासी विभाष कुमार सहित उसके परिजनों को लेकर मायागंज अस्पताल जाने के क्रम में बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे अचानक भिट्ठा डोमासी टोला के पास एंबुलेंस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। जिसमें घायल सहित कुल आठ लोग सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एंबुलेंस से धुआं निकलने लगी। इसके बाद उसमें आग लग गई। आग लगने के बाद चालक फरार हो गया। वहीं उसमें सवार घायल सहित सभी आठ लोग सुरक्षित हैं। हादसा के बाद घटनास्थल पर पहुंचे छह युवकों ने हिम्मत दिखाकर सभी को बचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...