लखनऊ, दिसम्बर 31 -- हिन्दुस्तान फालोअप डिप्टी सीएमओ ने जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की मरीज से वसूली करने वाले अस्पताल को नोटिस लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रॉमा सेंटर से मरीज की निजी अस्पताल में शिफ्टिंग मामले की जांच होगी। अधिक वसूली करने वाले अस्पताल पर भी शिकंजा कसा जाएगा। पीड़ित परिवारीजनों की शिकायत पर डिप्टी सीएमओ ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। सुनील अपने पिता को दूसरे अस्पताल लेकर चले गए। डिप्टी सीएमओ व नर्सिंग होम के नोडल अफसर डॉ. एपी सिंह ने बताया कि मरीज के बेटे की शिकायत पर मामले की जांच के दो सदस्यीय जांच कमेटी बना दी गई है। अस्पताल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। मरीजों की सेहत से खेलने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह था मामला बलरामपुर जिला के खैरा निवासी राम भिलाव की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें 27 दिसंब...