दुमका, अक्टूबर 12 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। काठीकुंड प्रखंड से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बड़ा चापुडिया पंचायत आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। आज भी इस क्षेत्र के लोगों को अपने घरों से निकलकर हाट-बाजार या फिर मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए कई तरह की परेशानियों से गुजरना होता है। बारिश के मौसम में तो काठीकुंड प्रखंड के बड़ा चापुडिया पंचायत के रहने वाले लोगों को जान जोखिम में डाल स्कूल, कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र या अन्य कोई कार्य में पहुंचना पड़ता है। यहां लोगों के बिमार पड़ जाने पर खाट पर टांग कर करीब डेढ़ किलोमीटर की कच्ची सडुक पार कर मुख्य सड़क तक मरीज को पहुंचाया जाता है। मुख्य सड़क से गांव तक पहुंचने के लिए करीब 1.5 किलोमीटर कच्ची सड़क से होकर गांव के लोगों को गुजरना पड़ता है। गांव में यदि कोई बिमार पड़ जाय तो गांव तक न तो कोई...