हाथरस, जनवरी 6 -- सोमवार दोपहर को जिला अस्पताल दवा लेने आये दयानतपुर के एक युवक के 18 हजार रुपये पार हो गए। जब मरीज को इसकी जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले,लेकिन काफी प्रयास के बाद भी रुपये मरीज को नहीं मिल सके। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के दयानतपुर निवासी भोला की सोमवार की सुबह तबीयत खराब युवक इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा। युवक ने सबसे पहले ओपीडी में पर्चा बनवाया। इसके बाद चिकित्सक कक्ष में गया। चिकित्सक को दिखाने के बाद जब उसने अपनी जेब देखी तो रुपये नहीं थे। भोला ने बताया कि उसकी जेब में 18 हजार रुपये थे। उसका आरोप है कि पर्चा या फिर चिकित्सक कक्ष के बाद किसी ने रुपये जेब से निकाल लिए या फिर गिर गए। युवक जिला अस्पताल स्थित चौकी पर पहुंचा और शिकायत की। चौकी प्रभारी अवधेश कुमार ने शिकायत के बाद ओपीडी में लग...