फरीदाबाद, सितम्बर 20 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। एनआईटी तीन स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत मामले में एसजीएम नगर थाना की पुलिस दो डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरेाप है कि 27 अप्रैल को पथरी के ऑपरेशन में डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हुई। पुलिस शिकायत के पांच माह बाद मुकदमा दर्जकर किया है और जांच करने का दावा कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत मरीज की पहचान सेक्टर-87 स्थित न्यू हरी नगर कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय ओमवीर के रूप में हुई है। उनकी पत्नी कविता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनके पति एक कंपनी में नौकरी करते थे। 15अप्रैल को उनके पेट में दर्द हुआ। इसके बाद अल्ट्रासाउंड जांच में उनकी पित की थैली में पथरी पाया गया। इसके बाद 17 अप्रैल को उन्हें एनआईटी तीन स्थित एक निजी अस्पताल में भर...