मुजफ्फरपुर, जून 9 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीएचसी में मरीज व उसके परिजनों के साथ डॉक्टर की बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ है। बताया जाता है कि रविवार की रात विवाह कार्यक्रम में गए म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों से मारपीट हुई थी, जिसमें कुछ जख्मी मरीज सीएचसी पहुंचे थे। वहां तैनात डॉक्टर ने उनलोगों के साथ गाली-गलौज की। इसके बाद जख्मी मरीजों के साथ पहुंचे लोगों ने हंगामा किया। हालांकि, वीडियो की सत्यता का हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। सीएचसी प्रभारी सुमित संस्कार ने कहा कि सिविल सर्जन को मामले से अवगत करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...