गढ़वा, अक्टूबर 11 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक मरीजों को बाहर का दवा लिख रहे हैं। उससे मरीज और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें बाहर से महंगे दाम पर दवा खरीदना पड़ रहा है। शनिवार को अस्पताल के ओपीडी में ड्यूटी पर केतार के डॉक्टर सूर्यकांत रजक तैनात थे। उन्होंने भवनाथपुर प्रखंड के मकरी के महिला मरीज को सरकारी अस्पताल की जगह मरीज की पर्ची पर ब्रांडेड दवा लिखकर अस्पताल के सामने संचालित अशोक मेडिकल दुकान से दवा लेने के लिए कहा गया। बुजुर्ग महिला मरीज सुनरकली देवी ने अशोक मेडिकल से दवा लेने के बजाए थाना मोड़ स्थित संजीवनी मेडिकल से दवा लेकर डॉक्टर से दिखाने चली आई कि दवा सही है या अथवा नही। उसपर तैनात डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला मरीज के साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि दवा द...