बहराइच, सितम्बर 17 -- महसी , संवाददाता । गरीब मरीजों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जब अस्पताल में मौजूद संसाधन ही खराब होंगे व व्यवस्थाएं ही बीमार होंगी तो स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का संकल्प कैसे पूरा होगा। लापरवाही करने वाले किसी भी डाक्टर या स्वास्थ्यकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। यह बातें अभियान के पहले दिन शुभारंभ करने सीएचसी महसी पहुंचे विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने कहीं। सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करने सीएचसी महसी पहुंचे विधायक सुरेश्वर सिंह ने स्वस्थ सुविधाओं की जांच शुरू कर दी तो परत दर परत अनियमितताओं की पोल खुलती चली गई। विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर बने होने के बाद भी 21 में से 09 स्वास्थ कर्मी नहीं मिले। टीका करण का दायित्व संभाल रहे संतोष गुप्ता को कितने टीके लगे हैं और कब...