फरीदाबाद, जुलाई 9 -- फरीदाबाद। जिले में मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसे गैर-संचारी रोगों के बेहतर इलाज के लिए उपायुक्त विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। जिसमें तय किया गया कि मरीजों को जांच के लिए बुलाते समय उनसे आभा स्वास्थ्य पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा, जिससे इलाज की प्रक्रिया अधिक सटीक और प्रभावी हो सके। साथ ही सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों और निजी चिकित्सा संस्थानों को मिलाकर एकीकृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि आभा कार्ड से मरीजों की पूरी चिकित्सीय जानकारी एक जगह दर्ज होगी, जिससे दवा की मात्रा और इलाज की अवधि सही तरीके से तय की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों और चिकित्सकों को दवाओं से संबंधित उपचार प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाए, ताकि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और समान चिक...