दरभंगा, दिसम्बर 23 -- दरभंगा, । समाहरणालय सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों, सेवाओं, योजनाओं आदि की प्रगति को लेकर मासिक समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने सभी अधिकारियों एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, पैथोलॉजी आदि की सुविधा आवश्यकता अनुसार सभी मरीजों को देना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी संवेदनशील तथा जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। डीएम ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों से विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि प्राप्त संसाधनों के बेहतर उपयोग कर रोगियों के उत्कृष्ट सेवा प्रदान करना सुनिश्चित ...