भभुआ, सितम्बर 16 -- गंदगी, धूल-मिट्टी व अन्य वजह से होने वाली एलर्जी से होती है आंख की बीमारी गंदे हाथ से आंखें ने छुएं, कपड़े, तौलिया, टूथब्रश, मेकअप की चीजें शेयर न करें (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में आंख की बीमारी के आनेवाले मरीजों को चिकित्सक व नेत्र सहायक इससे बचाव के उपाय बता रहे हैं। नेत्र सहायक जीवन कुशवाहा ने बताया कि आई फ्लू की समस्या बारिश के मौसम में ज्यादा होती है। वातावरण में संक्रमण फैलने की वजह से लोग आई फ्लू के शिकार हो जाते हैं। आमतौर पर आई फ्लू गंदगी, धूल-मिट्टी आदि की वजह से होने वाली एलर्जी से होती है। इस बीमारी में आंखों के सफेद हिस्से में मौजूद लेयर कंजंक्टिवा में सूजन होती है। मौसम में नमी, बैक्टीरिया और वायरस बढ़ जाते हैं, जिससे आंखों में एलर्जी और इन्फेक्शन हो सकता है। आंख रोग विशेष डॉ. रवि ...