सहारनपुर, जनवरी 22 -- जड़ौदा जट्ट में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अचानक गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भारी अव्यवस्थाओं को लेकर डिप्टी सीएम ने सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार से पूछा, आप कब से अस्पताल नहीं आए? सीएमओ ने जवाब दिया कि वह पिछले महीने आए थे, लेकिन डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा, यह देखा नहीं आपने, इसे सही कराओ। इस दौरान उन्होंने दवा पर्ची काउंटर पर लाइन में लगकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पीएचसी में पहुंचे डिप्टी सीएम ने सबसे पहले ओपीडी में चिकित्सकों से मरीजों की जानकारी ली। इसके बाद दवाओं और टीकाकरण की स्थिति के लिए अलमारी खोलकर दवाओं और टीकों की उपलब्धता देखी। अस्पताल में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पट्टी कक्ष ...