रांची, जनवरी 11 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्रा में रविवार को दिशुम गुरु शिबू सोरेन की जयंती के अवसर पर झामुमो युवा मोर्चा खूंटी जिला उपाध्यक्ष राहुल केसरी की ओर से अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच कंबल, ब्रेड, बिस्किट और फल का वितरण किया गया। इस दौरान अस्पताल में भर्ती कुपोषित बच्चों और उनके अभिभावकों को भी कंबल, बिस्किट व टॉफी दी गई। राहुल केसरी ने मरीजों से मिलकर उनके इलाज और मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा खूंटी जिला अध्यक्ष शेख फिरोज, प्रखंड सचिव विनोद उरांव, अफजल मिरयासी, मोहित लाल, संतोष, मोहित समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...