अररिया, जून 10 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि अररिया प्रखंड के शरणपुर पंचायत के दभड़ा से शरणपुर जाने वाली कच्ची सड़क में मरिया बकरा नदी में पुल नहीं रहने से लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण वैद्यनाथ झा, अर्जून झा, रामदेव झा, संजय झा, सुरेन्द्र रजक, टुलानंद बैठा आदि ने बताया कि बारिश के मौसम में नदी में पानी का बहाव तेज हो जाता है। नदी में पानी रहने से लोगों के द्वारा आपसी सहयोग से बांस बल्ला का चचरी देकर किसी तरह आवागमन किया जाता है। इससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने डीएम से मरिया बकरा घार में आरसीसी पुल बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...