नई दिल्ली, जनवरी 16 -- देश के सबसे अमीर नगर निकाय बीएमसी समेत महाराष्ट्र के कुल 28 निगमों के चुनाव नतीजे आज आने हैं। इनको लेकर अब तक 4 एग्जिट पोल्स आए हैं और सभी में भविष्यवाणी की गई है कि भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति के हाथ में बीएमसी की कमान जा सकती है। यदि नतीजे ऐसे ही रहे तो फिर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के लिए यह बड़ा झटका होगा, जो तमाम मतभेदों को भुलाकर 20 साल बाद एक हुए हैं। दोनों ने ही मराठी मानुष, मुंबई की पहचान और दूसरे राज्यों से आकर लोगों के बस जाने को एक तरह से मुद्दा बनाया था। अब सवाल है कि क्या मराठी मानुष के नाम पर दोनों भाइयों को वोट नहीं मिला है। इसका जवाब एग्जिट पोल्स ही दे रहे हैं। Axis My Poll के सर्वे में अनुमान जताया गया है कि बीएमसी चुनाव में 49 फीसदी मराठियों ने ठाकरे बंधुओं का समर्थन किया है। इसके बाद भी महायुति ...