गिरडीह, दिसम्बर 22 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। मरांग बुरु पारसनाथ स्थित दिशोम मांझी थान में दिशोम सोहराय समारोह का आयोजन पारसनाथ मौजा के आदिवासियों के नेतृत्व में किया गया। सभी 22 टोला के मांझी प्राणिक के दिशा निर्देश में धार्मिक विधियां पूरी की गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व जुलूस निकाला गया। बताया जाता है कि शनिवार को मरांग बुरु पारसनाथ स्थित दिशोम मांझी थान में आयोजित दिशोम सोहराय पर्व पर भारी संख्या में क्षेत्र के आदिवासियों का जुटान हुआ। सभी 22 टोला के मांझी प्राणिक के नेतृत्व में धार्मिक अनुष्ठान व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। धर्म गुरु के निर्देश पर पारम्परिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान भारी संख्या में आदिवासियों ने पूजा अर्चना की। धार्मिक विधियां पूरी कर दिशोम मांझी थान से ढोल नगाड़े के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली ग...