भभुआ, दिसम्बर 23 -- (पेज चार) भभुआ। मुंडेश्वरी पावर ग्रिड में मरम्मत कार्य किए जाने के कारण 24 दिसंबर को 33 केवी फीडर हाटा शिवरामपुर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी मुंडेश्वरी ग्रिड के सहायक कार्यपालक अभियंता राहुल सरीन ने दी। उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के चलते बुधवार की सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तथा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी असुविधा हो सकती है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह इस निर्धारित समय से पूर्व बिजली से जुड़े अपने सभी आवश्यक कार्य निपटा लें, ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। गौरा गांव में पशु बांझपन निवारण शिविर लगा भगवानपुर। गौरा गांव में मंगलवार को पशु बांझपन निवारण शिविर लगाया गया। भगवानपुर के डॉ. सुनील कुमार तथा...