मेरठ, अक्टूबर 2 -- मेरठ। बुधवार को शहर के अधिकांश इलाकों में दिन में तीन घंटे से लेकर पांच घंटे तक का शटडाउन लेकर मरम्मत कार्य कराए गए, जिसके चलते अधिकांश इलाकों में दिन में लोगों ने बिजली और पानी संकट का सामना किया। जली कोठी इलाके में 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक मरम्मत कार्यों के लिए शटडाउन लिया गया था। इससे पहले विधायक शाहिद मंजूर के आवास के बराबर में 11 केवी केबल बॉक्स फुंकने से बिजली आपूर्ति छह घंटे बंद थी। जली कोठी, अहमद रोड, खैर नगर, पटेल नगर के कुछ इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही। लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...