रांची, जून 7 -- रांची, संवाददाता। नामकोम इंडस्ट्रीयल एरिया एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन ने जियाडा को पत्राचार कर नामकोम औद्योगिक क्षेत्र में नाली और सड़क की मरम्मती कार्य से होने वाली परेशानी के समाधान के लिए हस्तक्षेप की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि शंकर कनोडिया ने कहा कि ठेकेदार द्वारा गैर जरूरी निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे जियाडा को भी अनावश्यक रूप से आर्थिक नुकसान होगा। वहीं, औद्योगिक इकाइयों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र की नालियां पूर्व से ही 3-4 फीट गहरी हैं और अच्छी अवस्था में हैं, उसे ठेकेदार द्वारा उखाड़ा जा रहा है। उन नालियों की केवल मरम्मती की आवश्यकता थी, लेकिन इनका पुनर्निमाण कार्य कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...