नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- सीपीआर जिसे कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन कहते हैं। एक लाइफ सेविंग टेक्निक है। जिसे उस इंसान को दिया जाता है जिसकी सांसे रुक गई हो और हार्टबीट चलनी बंद हो गई हो। इस टेक्निक की जानकारी हर इंसान को होनी चाहिए। जिससे किसी भी इमरजेंसी में एक मरते इंसान को अस्पताल पहुंचने तक का समय मिल जाए और किसी की कीमती जान बच सके। सीपीआर एक टेक्निक है जिसमे बारे में वैसे तो ट्रेंड लोगों को ही जानकारी होती है। लेकिन जरा सी जागरुकता रखी जाए तो कोई भी इसे सीख सकता है। एक्सपर्ट ने बहुत ही आसान तरीके से सीपीआर करने को समझाया है। वर्ल्ड फर्स्ट एड डे पर जरूर जानें कि आखिर कैसे सीपीआर देते हैं।सीपीआर के होते हैं 2 तरीके सीपीआर दो तरीके के होते हैं। जिसमे से एक है सीने पर प्रेशर डालना और दूसरा है मुंह से मुंह में सांस देना। दूसरे प्रोसेस को कर...