कोडरमा, दिसम्बर 15 -- सतगावां। प्रखंड के ग्राम मरचोई में रविवार को ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष जानकी यादव और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने भजन गायक चंद्रिका पांडेय के दस दिन पूर्व निधन पर उनके निवास स्थान पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जेएमएम जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, जेएमएम नेता रविंद्र शांडिल्य, युवा नेता अखिलेश यादव, बबलू सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे और शोक संवेदना व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...