कोडरमा, अक्टूबर 4 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। नवरात्रि के पावन पर्व विजयदशमी पर गुरुवार को मरकच्चो स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कोडरमा सांसद एवं केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मंदिर पहुंचकर माता दुर्गा के दरबार में मत आटे का और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और देश की तरक्की के लिए विशेष कामना की। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ भक्ति भाव व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सांसद से दो कमरे सहित एक भव्य रंगमंच निर्माण की मांग भी की। मौके पर उत्तरी पंचायत मुखिया रंजीत कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि शंभू कुमार सिंह, रवींद्र कुमार पांडे, सतीश कुमार सिंह, बेलु सिन्हा, श्री पांडे, आचार्य अधीन पांडे, मुकेश राम और मुके...