कोडरमा, अगस्त 27 -- मरकच्चो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत अंतर्गत गरगडीहा स्थित एक मंदिर से बीती रात चोरों ने इनवर्टर-बैटरी समेत कई उपकरण चुरा लिए। घटना की जानकारी मंगलवार को ग्रामीणों ने मरकच्चो थाना को आवेदन देकर दी। ग्रामीणों ने बताया कि 26 अगस्त की सुबह लगभग छह बजे जब मंदिर के पुजारी पूजा-अर्चना के लिए पहुँचे तो मंदिर का गेट टूटा हुआ पाया। पुजारी ने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों के पहुँचने पर पता चला कि मंदिर से इन्वर्टर, बैटरी, दो बाजा सेट और माइक गायब हैं। चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मरकच्चो पुलिस मंदिर परिसर पहुँची और मामले की जाँच शुरू की। ग्रामीणों का कहना है कि थाना क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएँ पहले भी हो चुकी हैं। कुछ दिन पूर्व चोपनाडीह पंचायत क...