कोडरमा, सितम्बर 6 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो थाना क्षेत्र के मुरकमनाई में गुरुवार की रात एक युवक को ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस ले जाने के आरोप में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार, युवक बाइक से मुरकमनाई की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसने एक बच्ची को ठोकर मार दी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक का पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान ग्रामीणों को उसके बैग में प्रतिबंधित मांस मिला। युवक ने अपनी पहचान बिहार के नवादा जिला के टाउन थाना निवासी शहज़ाद कुरैशी के रूप में बताई। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले आई। आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे शुक्रवार को कोडरमा जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...