कोडरमा, अक्टूबर 4 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और स्थानीय हिन्दू ग्रामीणों द्वारा दुर्गा पूजा के पावन पर्व पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में शस्त्र पूजन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रविंद्र पांडे के मंत्रोच्चारण के साथ शस्त्रों के पूजन से हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सनातन धर्म में हमारे सभी इष्टदेव शस्त्रों के साथ ही पूजित रहते थे। उन्होंने कहा, "धनुषधारी भगवान राम, चक्रधारी भगवान कृष्ण, अपनी आठ भुजाओं में शस्त्र लिए मां दुर्गा और गदाधारी बजरंगबली यह सभी इस बात के प्रतीक हैं कि धर्म की रक्षा में शस्त्रों का भी महत्व है।" सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने आगे कहा कि विजयदशमी का...