कोडरमा, सितम्बर 22 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो के दक्षिणी पंचायत भवन स्थित कोल्ड रूम से जेनेरेटर चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान भगवतीडीह निवासी सिताराम तिवारी के रूप में की गई है। इस संबंध में पुलिस की ओर से बताया कि आगामी दुर्गा पूजा पर्व को देखते हुए जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने एवं चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर सभी थाना प्रभारियों को विशेष गश्ती बढ़ाने और अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में शनिवार की रात मरकच्चो थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रहमटोली में पुलिस बल गश्ती पर था। गश्ती दल जब दक्षिणी पंचायत भवन के पास पहुंचा तो एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ ल...