कोडरमा, जून 17 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान तथा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मरकच्चो प्रखंड के डगरनवां पंचायत के असनातरी गांव में सोमवार को जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी, मरकच्चो उपस्थित रहे। अपने संबोधन में बीडीओ ने कहा कि यह शिविर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने अधिक से अधिक ग्रामीणों से इसका लाभ उठाने की अपील की। शिविर में जाति प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड निर्माण, मनरेगा जॉब कार्ड वितरण जैसे कार्य किए गए। इसके अलावा स्वास्थ्य जांच व निःशुल्क दवा वितरण के माध्यम से ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की गईं। शिविर का मुख्य उद्देश्य ज...