कोडरमा, सितम्बर 20 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ चार विद्यालयों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस व्यवस्था की पोल खोल दी। चोरों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहादुरपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चिलहोटांड, नवलशाही थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खेशमी देवीपुर और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय धोबीयाडीह को निशाना बनाया। सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी की घटना की सूचना दी है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहादुरपुर के प्रधानाध्यापक सुशील राम ने बताया कि 18 सितंबर को विद्यालय अवकाश के बाद वे घर लौट गए थे। अगले दिन रसोइया से सूचना मिली कि विद्यालय का ताला टूटा हुआ है। मौके प...