कोडरमा, सितम्बर 12 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। राज्य में लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था, सामाजिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जांच कराने, रिम्स-2 के नाम पर आदिवासियों की जमीन छीनने समेत अन्य मुद्दों को लेकर मरकच्चो भाजपा मंडल ने गुरुवार को बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि निकम्मी हेमंत सरकार में राज्य की स्थिति दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। राज्य की विधि-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अपराधी, माफिया व दलालों ने सरकारी तंत्र पर कब्जा जमा लिया है। आदिवासियों की हत्याएं हो रही हैं, वहीं आदिवासी रैयतों की खेतीहर जमीन को रिम्स-2 के नाम पर छीनकर किसानों को उजाड़ने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि सामाजिक कार्यकर्ता सूर्या हांसद...