दुमका, सितम्बर 19 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानेश्वर मे प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर नव कुमार पाल की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन हुआ। ज्ञात हो कि सेमस्टार 4 की परीक्षा और छुट्टी के कारण यह कार्यक्रम आयोजन बिलंब से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय सचिव डॉ अशीम लायक, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ अब्दुल रईस खान, प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर नब कुमार पाल ने दीप प्रज्वलित कर एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर पुष्प अर्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। सभी सम्मानित अतिथियों को अंग वस्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। स्वागत गीत के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...