अल्मोड़ा, जनवरी 25 -- जिला अस्पताल में प्रांतीय चिकित्सा और स्वास्थ्य संवर्ग की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। डॉ. मयंक कुमार चंद को संवर्ग का अध्यक्ष चुना गया। सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. हरीश चंद्र गड़कोटी ने की। निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. मनीष पंत ने दुर्गम क्षेत्रों में तैनात विशेषज्ञ डॉक्टरों को 50 फीसदी अतिरिक्त वेतन देने पर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद अदा किया। निवर्तमान सचिव डॉ. जीवन सिंह मपवाल ने निवर्तमान कार्यकारिणी का कार्यवृतांत प्रस्तुत किया। इसके बाद नवनियुक्त कार्यकारिणी का गठन हुआ। इसमें डॉ. मयंक कुमार चंद अध्यक्ष, डॉ पल्लवी चौहान उपाध्यक्ष, डॉ. कपिल तिवारी सचिव, डॉ. प्रेरणा टम्टा कोषाध्यक्ष चुनी गई। डॉ. मनीष पंत व डॉ. हरीश आर्य को मीडिया प...