उरई, जनवरी 27 -- आटा। आटा कस्बे में सोमवार को एक भावुक फोन कॉल ने पूरे परिवार को चौंका दिया। मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करने वाले वीर सिंह अहिरवार के बड़े बेटे अभय राज द्वारा पिता से मम्मी से आख़िरी बार बात कराने की गुहार लगाने के कुछ ही घंटों बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में मिलने से कस्बे में हड़कंप मच गया। पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला कि युवक परिजनों द्वारा 5000 रुपये न दिए जाने पर नाराज था। इसी बात से तनाव में आकर उसने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। आटा कस्बा निवासी वीर सिंह अहिरवार सोमवार को अपने भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने हरदोई गुर्जर गए हुए थे। जबकि घर पर दोनों बेटे और एक बेटी मौजूद थे। इसी दौरान शाम के समय वीर सिंह के मोबाइल पर उनके बड़े बेटे अभय राज का फोन आया, जिसमें उसने भावुक आवाज में मम्मी से आख़िरी ...