गुरुग्राम, जुलाई 16 -- गुरुग्राम में 17 साल के एक स्कूली छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने वजह बताते हुए लिखा कि उसके हाथों बहुत ज्यादा पैसा खर्च हो गया है, जिसके चलते वह यह कदम उठा रहा है। बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस नोट में उसने अपने माता-पिता से ख्याल रखने के लिए भी कहा, साथ ही अपनी बहन की शादी को लेकर भी माता-पिता को सलाह दी। मृतक के परिवार में माता-पिता के अलावा एक बड़ी बहन भी है, जो कि प्राइवेट नौकरियां करते हैं। पुलिस ने बताया कि लड़के ने इसी साल 12वीं कक्षा पास की थी और वह कॉलेज में एडमिशन लेने की तैयारी में था। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र का परिवार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का रहने वाला है, और बीते कई सालों से गुरुग्राम में रह रहा है। मंगल...