नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- कई बार ऐसा होता है कि आपने किचन में कढ़ाही या भगौने में तेल चढ़ाया है। बीच में कुछ काम याद आ गया। आप बाहर गईं, वहां ज्यादा देर हो गई और तब तक इस तेल ने आग पकड़ ली। यह एक कॉमन घटना है जो किसी के भी साथ हो सकती है। हालांकि इस आग को बुझाने में आपकी एक छोटी गलती आपके जीवन की बड़ी दुर्घटना बन सकती है। यहां कुछ लाइफ सेविंग टिप्स हैं जो आपको इस स्थिति से बचा सकते हैं।जब भगौने में खौलाया तेल सोशल मीडिया पर कई रील्स वायरल हो रही हैं, जिसमें दिखाया जा रहा है कि किचन में तेल से लगी आग को कैसे बुझाएं। यहां एक सच्ची घटना है जिससे मैंने और मेरे परिवार ने सबक लिया और आप भी ले सकते हैं। उस दिन घर में अचार डालने की तैयारी थी। मम्मी ने भगौने में ढेर सारा सरसों का तेल गरम होने के लिए रखा और सोचा कि जब तक तेल गरम हो रहा है, जल्दी से ...