कोलकाता, दिसम्बर 17 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विधानसभा सीट भवानीपुर में करीब 45 हजार वोटरों के नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भड़क उठी है। अब टीएमसी ने चुनाव आयोग द्वारा पेश आंकड़ों की जांच का बीड़ा खुद उठाया है। जानकारी के मुताबिक पार्टी नेतृत्व ने तय किया है कि पार्टी बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के घर-घर जाकर हटाए गए वोटरों के नामों की दोबारा जांच करेगी। मंगलवार को टीएमसी ने भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकल नेताओं के साथ एक बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, नेतृत्व ने साफ कहा है कि किसी भी सही वोटर का नाम किसी भी हालात में नहीं कटना चाहिए और हर हटाए गए नाम की फिजिकल वेरिफिकेशन जरूरी है। इससे पहले चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2025 तक भवानीपुर में क...