नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- ममता की मुसीबत बन सकते हैं कबीर, औवेसी और पीरजादा-------------------- -पश्चिम बंगाल की सियासी जमीन पर बदल रहे हैं समीकरण -भाजपा की मजबूत बूथ प्रबंधन से ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़त की कोशिश -बांग्लादेश की घटनाओं से प्रभावित रहेगा विधानसभा चुनाव ------------ नईदिल्ली। विशेष संवाददाता पश्चिम बंगाल की चुनावी बिसात पर बागी विधायक हुमायूं कबीर ने ममता बनर्जी की दिक्कतें बढ़ा दी है। कबीर के एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी और इंडिया सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) के प्रमुख पीरजादा अब्बास सिद्दीकी से संपर्क साधने ने राज्य की राजनीति में गरमाहट ला दी है। दूसरी तरफ तो भाजपा ने अपने मजबूत बूथ प्रबंधन से बदलाव की स्थिति बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच लगभग सीधा मुकाबला है। कांग्रेस और ती...