मुजफ्फरपुर, जनवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के लकड़ीढाई पुल के नीचे बूढ़ी गंडक नदी में गुरुवार को तीन बच्चों सहित मां ममता कुमारी का शव मिलने के मामले की जांच जारी है। पुलिस ममता के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाल रही है। जांच में पता चला है कि वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी। व्हाट्सएप, फेसबुक व इंस्टाग्राम के माध्यम से वह कई लोगों से जुड़ी थी। पुलिस उसके संपर्क में रहने वाले संदिग्धों को चिह्नित कर रही है। वहीं, मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने हिरासत में लिए गए औराई के युवक सहित आधा दर्जन संदिग्धों से पूछताछ की है। पुलिस यह जांच कर रही है कि 10 जनवरी को घर से निकलने से पहले व बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से महिला सबसे ज्यादा देर तक किसके संपर्क में थी। हालांकि, पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे तक नहीं पह...