एटा, सितम्बर 6 -- दसलक्षण महापर्व के अंतिम एवं दसवे दिन जिले के सभी जिनालयों में श्रावक, श्राविकाओं ने चौबीसों तीर्थकरों की विधि-विधान से पूजा अर्चना की। पर्युषण पर्व के अंतिम दिन शनिवार को पुरानी बस्ती स्थित बड़े जैन मंदिर समेत सभी जिनालयों में जिन अभिषेक, नित्य नियम पूजन, पर्व पूजन, रत्नत्रय पूजन, अनंत चतुर्दशी पर भगवान अनंतनाथ पूजन के बाद जैन धर्म के बारहवें तीर्थंकर भगवान बासुपूज्य को निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। दोपहर में भक्तांबर का पाठ किया गया। प्रवचन सभा के दौरान बड़े मंदिर के पंड़ित रीतेश जैन ने बताया कि ब्रह्मचर्य धर्म सर्व धर्मों की सिद्धि का आधार है। बड़े जैन मंदिर के पदाधिकारी पंकज जैन ने बताया कि रविवार को घंटाघर स्थित जैन मेला पंडाल में प्रातः दस बजे दिगंबर जैन वीर मंडल का ध्वजारोहण होगा। पंचायत अध्यक्ष योगेश जैन, पंकज जैन, न...