बोकारो, दिसम्बर 31 -- बोकारो, प्रतिनिधि। पुनदाग स्थित आध्यात्मिक केंद्र आनंद नगर में आनंद मार्ग प्रचारक संघ के तत्वावधान में आयोजित भव्य धर्म महासम्मेलन का शुभारंभ मंगलवार को आध्यात्मिक ऊर्जा और उत्साह के साथ हुआ। पहले दिन प्रातःकालीन सत्र की शुरुआत साधकों द्वारा गुरु सकाश, पांचजन्य एवं सामूहिक साधना से हुई। भक्तों को संबोधित करते हुए पुरोधा प्रमुख ने कहा कि सम्पूर्ण ब्रह्मांड के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है कीर्तन, क्योंकि यह अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम् जिसे सद्गुरु श्रीआनंदमूर्तिजी ने 8 अक्टूबर 1970 को अमझरिया, लातेहार जिला, झारखंड, भारत में स्थापित किया था। आठ अक्षरों वाला यह शक्तिशाली और सार्वभौमिक मंत्र, सार्वभौमिक प्रेम का सार है और दुनिया भर के आध्यात्मिक साधकों द्वारा इसका अभ्यास किया जाता है। मन के तमोगुण के प्रभाव को क...